![Juaa-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Juaa-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत लक्ष्मी नगर के समीप मांडवा झोपडपट्टी में चल रहे जुआ अड्डे पर कल रात 10 बजे के दौरान आयुक्तालय पुलिस के विशेष दल ने छापा मारा और यहां से जुआ खेलते हुए 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से ताश के 52 पत्ते और 41 हजार 910 रुपए नगद और 44 हजार रुपए कीमत के 5 मोबाइल, इस तरह कुल 85 हजार 910 रुपए का माल जब्त किया है. इसी बीच इस दल ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गवलीपुरा में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 110 रुपए नगद व मोबाइल इस तरह कुल 1110 रुपए का माल जब्त किया है.