
अमरावती/दि.२०- नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में खेले जा रहे जुआ अड्डे पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने आज छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने श्रीकृष्ण ब्राम्हणवारे, किरण गुल्हाने, सुभाष्ज्ञ शेंडे, संतोष ढोरे को हिरासत में लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी २५३३ रुपए, तीन मोबाईल, एक्टीवा मोटरसाइकिल सहित १४ हजार ५३३ रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आकरे, रविंद्र बावणे, सय्यद अजमत, स्वपनिल तंवर, पंकज फाटे, वसीम शहा ने की