अमरावती

येवदा टाउन के जुआ अड्डे पर छापा

20 जुआरी गिरफ्तार, 2.96 लाख का माल बरामद

अमरावती-दि.23  ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के टाउन में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से 20 जुआरियों को ताश के पते पर जुआ खेलते रंगेहाथों धरदबोचा. आरोपियों के पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल ऐसे कुल 2 लाख 96 हजार 80 रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत येवदा पुलिस के हवाले किया.
गणेश सुर्यभान चांडोळे (65), अतुल भानुदास ठाकरे (33), शिवम संजय यादव (22), सुलेमान शहा जब्बार शहा (52), मो.साकीब मो. अयुब (36), अमयं शिवकुमार अग्रवाल, नसिम खाँ आमद खाँ (49), गणेश साहेबराव धर्माळे (39), अरविंद नारायण चव्हाण (30), प्रतिक मुरलीधर बोधळे (24), शेख मुक्तार शेख चांद (42), महेश ज्ञानेश्वर वांदे, दादाराव मधुकर माहुकर (49), भरतसिंह सिताराम ठाकुर (65) वैभव ज्ञानेश्वर चोरे (26), शेखर भानुदास डाहाके (32), मोहन रामदास पाटकर वय (49, सभी येवदा), अरुण साहेबराव पळसपगार (30), दिपक गोंडुजी गावंडे (47), सिध्दार्थ जानराव गावंडे (47, तीनों सांगलुद) यह गिरफ्तार किये गए 20 आरोपियों के नाम हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर व उनका दल दर्यापुर विभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के टाउन में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस निरीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, कर्मचारी सुनील महात्मे, सैयद अजमत, उमेश वाकपांजर, निलेश डांगोरे, अमोल केंद्र, संदीप नेहारे, येवदा के थानेदार आशिष चेचरे व उनके दल ने की.

Related Articles

Back to top button