अमरावती

तारखेड व खटकाली में जुआ अड्डों पर छापे

ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कल तिवसा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तारखेड व चिखलदरा थाना क्षेत्र के तहत खटकाली गांव में दो जुआ अड्डों पर छापे मारे. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तारखेड से सुनील मेश्राम व विक्रम मेश्राम के पास से नगद 3 हजार 170 रुपए, 2 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल व जुए का साहित्य इस तरह कुल 1 लाख 81 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया है. इसी तरह चिखलदरा के खटकाली में अकोला जिले के तेल्हारा तहसील अंतर्गत आने वाले आडगांव के 7 लोग जुआ खेल रहे थे. उनमें से गजानन मानकर व देवेंद्र बोरकूड को पुलिस ने जुआ खलते रंगे हाथों पकडकर उनके पास से नगद 16 हजार 420 रुपए, 6 मोबाइल, 1 मारोती कार इस तरह कुल 1 लाख 43 हजार 470 रुपए का माल जब्त किया है. तारखेड में मारा गया छापा यह एसपी डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रिता उईके के नेतृत्व में पीएसआई म्हस्के, एपीआई भारती, कोपनर, पुलिस सिपाही रोहित, प्रदीप आदि ने की तथा खटकाली में मारा गया छापा यह ग्रामीण एलसीबी के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में एपीआई गोपाल उपाध्याय ने मारा हैं.

Back to top button