
अमरावती/दि.8 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस ने छाया नगर में रहने वाले अफरोज खान रउफ खान के घर पर चल रहे जुआ अड्डे की मुखबीरों के जरिए गुप्त सूचना मिलते ही वहां पर छापा मारा तथा अफरोज खान व महिला सहित 10 आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया. साथ ही घटनास्थल से 16 हजार रुपए नकद सहित कुल 1 लाख 29 हजार 150 रुपए का जुआ साहित्य भी जब्त किया गया.
पुलिस द्वारा नामजद किये गये आरोपियों में अफरोज खान रउफ खान (36, छाया नगर, बडी मस्जिद के पास), अनवर हुसैन मुजफ्फर हुसैन (40, पाटीपुरा), शेख युसुफ शेख मुसा (48, ताज नगर नं. 2), फिरोज खान जमशेर खान (44, गुलिस्ता नगर), सैयद आरिफ सैयद कासम (38, ताज नगर नं. 2), चांद खां माने खां (55, छाया नगर, बागेबशीर मस्जिद के पास), शेख आरिफ शेख इब्राहिम (38, छाया नगर, अफगानी मस्जिद के पास), अफरोज खान फिरोज खान (40, गवलीपुरा) व नवीमोद्दीन नसीरोद्दीन (49, छाया नगर) सहित एक महिला का समावेश है.