अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव शिवार में जुआं अड्डे पर छापा

किसानों के वेष में शिरखेड पुुलिस की गश्त

अमरावती/दि.19– जुएं के शौकिन लौग खेत शिवार में जगह बदलकर जुआं अड्डा चलाते रहने की जानकारी मिलते ही शिरखेड के थानेदार सचिन लुले ने अपने दल के साथ किसानों के भेष में गश्त के दौरान धामणगांव शिवार के एक खेत में चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर चार जुवारियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से नकद रकम सहित कुल 3 लाख 14 हजार का माल जब्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पकडे गए जुआरियों में नीलेश प्रभाकर कनेर (40), मुकेश वानखडे (32), राहुल कनेर (33) और सत्यविजय भोजेकर (35) का समावेश है. सभी आरोपी धामणगांव के रहनेवाले है. धामणगांव शिवार में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग खेतो में भारी मात्रा में जुआं चलता रहने की गोपनीय जानकारी शिरखेड के थानेदार सचिन लुले को मिली थी. अनेक बार गश्त लगाने के बावजूद जुएं अड्डे का पता न चलने से थानेदार ने अपने सहयोगी कर्मचारी संजय वाघमारे, नीतेश वाघ, सतीश खंडारे, प्रदीप ठाकरे, अतुल घावट, शुभम मतलाने के साथ दुपहिया वाहन से किसानों के भेष में गश्त लगाई. 17 मार्च को नीलेश कनेर के खेत में जुआं अड्डा शुरु रहने का पता चलते ही पुलिस ने वहां छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जुआरियों के पास से 11 हजार 500 रुपए नकद, 2 लाख 35 हजार रुपए मूल्य की 6 दुपहिया और 67 हजार 500 रुपए के चार मोबाईल ऐसे कुल 3 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हडकंप मच गया है.

Back to top button