मोर्शी में जुआ अड्डे पर छापा, 3 धरे गए, 4 फरार
मोर्शी /दि.25– मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड गांव में जुआ अड्डा चलने की जानकारी मिलते ही गुरुवार की शाम मोर्शी पुलिस ने छापा मारा और जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को पकडने में सफलता प्राप्त की. इस समय 4 लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. गिरफ्तार आरोपियों से 1250 रुपए नगद तथा 2 मोबाइल व 3 मोटर साइकिल सहित कुल 1 लाख 86 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधीकारी डॉ. नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे व उनके पथक द्वारा की गई. उल्लेखनीय है कि, मोर्शी शहर एवं परिसर में जुआ अड्डे और गावरानी शराब जैसे अवैध धंधों के खिलाफ मोर्शी पुलिस ने जबर्दस्त अभियान छेड रखा है. इसी के तहत विगत दिनों मोर्शी के पास स्थित पार्डी गांव और डोंगर यावली खेत परिसर में अवैध जुआ अड्डा शुरु रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी तथा करीब 3 लाख 25 हजार रुपयों का माल जब्त किया था. इसके साथ ही मोर्शी शहर से सटी मप्र की सीमा में स्थित झुंकार व पाटी नाका परिसर में गावरानी शराब के अड्डों पर छापा मारकर 10 लाख रुपए का माल जब्त किया गया था.