होटल एजेन्ट जैक के हुक्का पार्लर पर छापा
4 लोगों पर मामला दर्ज, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.28– राजापेठ पुलिस ने तापडिया मॉल के होटल एजेन्ट जैक के हुक्का पार्लर पर छापा मारकर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 27 अक्तूबर को दोपहर में राजापेठ पुलिस ने यह कार्रवाई की. आरोपियों के नाम गिरीश लालचंद बत्रा (33), अवेज शमीउल्ला खान (42), यश ज्ञानेश्वर वाघमारे (21) और योगेश विश्वनाथ रामेकर (22) है.
राजापेठ पुलिस को रविवार को दोपहर में मिली जानकारी के आधार पर तापडिया मॉल के होटल एजेन्ट जैक में छापा मारा गया. वहां हुक्का पार्लर शुरु दिखाई दिया. पुलिस ने वहां उपस्थित होटल संचालक, मैनेजर और वेटर को कब्जे में लेकर जांच की तब वे ग्राहकों को हुक्का पॉट तैयार कर देते दिखाई दिए. पुलिस ने घटनास्थल से विविध रंगो के कांच के पॉट, विविध रंगो के पाईप, अफजल पान रस हुक्का के फ्लेवर वाले पैकेट, वाईट रोझ पान हुक्का के फ्लेवर वाले पैकेट और सोएक्स हुक्का के फ्लेवर वाले पैकेट ऐसे कुल 8 हजार 570 रुपए मूल्य का माल जब्त किया. इस प्रकरण में होटल संचालक गिरीश बत्रा, मैनेजर अवेज खान, वेटर यश वाघमारे और योगेश रामेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क), 21 (क), तंबाकू उत्पादन अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई राजापेठ के निरीक्षक पुनित कुलट के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिनेश माणुसमारे, जवान खरवाल, विनोद माहुरे, जीवत बांडे, संजय कडू के दल ने की.