* स्टैम्प व खरीदी खत किए गए जब्त
अमरावती/दि.05– समिपस्थ धामणगांव रेल्वे तहसील के तलेगांव दशासर में 4 अक्तूबर को अवैध साहुकारी करने वाले 2 लोगों के घर पर सहकार व पनन तथा सस्त्रोद्योग विभाग के धामणगांव स्थित दल ने छापा मारकर कार्रवाई की. जिससे पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक तलेगांव के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर तथा एक व्यवसायी के घर पर साहुकारी अधिनियम 14 के तहत छापा मारा गया तथा दोनों ही स्थानों पर करीब 3 से 4 घंटे तक तलाशी व जांच पडताल की गई. इस कार्रवाई के दौरान कई कोरे स्टैम्प पेपर्स, खरीदी पत्र आदि दस्तावेज प्राप्त होने की जानकारी संबंधित महकमें के अधिकारी द्बारा दी गई. पता चला है कि, तहसील के नायगांव निवासी प्रशांत सिसोदे नामक ठेकेदार ने इन दोनों लोगों के खिलाफ अवैध साहुकारी की शिकायत सहकार व पणन तथा वस्त्रोद्योग विभाग से की थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस समय तलेगांव के पुलिस कर्मचारी व पंचों के समक्ष सहकार विभाग के कर्मचारी गजानन वडेकर, मनोज रोहणकर, यशुदास खोब्रागडे, विनोद बरकड, सचिन अढाउ, राहुल वंजारी, उषा मुन व सरिता गोडबोले ने अवैध साहुकारी से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए. साथ ही आगे की कार्रवाई के संदर्भ मेें संबंधित व्यक्तियों को स्पष्टीकरण देने हेतु धामणगांव के सहायक निबंधक द्बारा नोटीस जारी करने की बात भी कही गई.