* राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.9– राजापेठ थाना क्षेत्र के हमालपुरा में चलने वाले ऑनलाइन गेम पर पुलिस के दल ने आज छापा मारकर 21 हजार 450 रुपये का माल जब्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट, उपनिरीक्षक मिलींद हिवरे, हेड कॉ. मनीष चरपे, जवान पंकज खडे, रवि लिखितकर, गणराज राऊत,सागर भजगवरे का दल आज दोपहर में पेट्रोेलिंग कर रहा था. तब उन्हें जानकारी मिली की हमालपुरा के हरि होटल के पास अवैध रुप से ऑनलाइन गेमिंग सेंटर चल रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने वहां छापा मारकर ओम राजेन्द्र पराले (38), विक्की राजू चवरे (30) और अहेफाज अली हैदर अली (28) नामक युवक मौजूद थे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तब उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग सेंटर संचालक का नाम आकाश बबनराव पाटील बताया. आकाश पाटील से पूछताछ करने पर पता चला की उसने कोई भी शासकीय अनुमती यह सेंटर चलाने के लिए नहीं ली है. पुलिस ने ऑनलाइन गेम के साहित्य सहित्य कुल 21 हजार 450 रुपये का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 7 लॉटरी अधिनियम सहित 4,5 महाराष्ट्र जुगार कानून के तहत मामला दर्ज किया है.