अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याण नगर गली नं.३ में जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारा. वहां से पुलिस ने १३ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब २९ हजार ५९६ रुपए का माल बरामद किया. बाद में सभी आरोपियों को चेतावनी देकर छोड दिया. राहुल अरुण लोणारे (२२, बेलपुरा), रंजन शेषराव कानडे (४३, तालाबपुरा), धम्मपाल अंबादास खंडारे (३०, यशोदानगर), राजू गणपत नेहर(५९, बेलपुरा), विजय शंकरराव लूटे (पद्मसौरभ कॉलोनी), देवराव शंकरराव सावरकर (६०, महावीर नगर), देविदास नारायणराव बोरकर (५६, अंबा कॉलोनी), भगवान किसनराव घरडे(५६, अंबा कॉलोनी), अविनाश अशोक पारडे (२५, बेलपुरा), मुकेश चंदन गिरी (५१, सरोज कॉलोनी), सुधाकर गुलाबराव मांगलुरकर (७२, पाकिजा कॉलोनी), गोपाल पदम यादव (सबनीस प्लॉट), शेख अलताफ शेख हुसैन (पाकिजा कॉलोनी) यह सभी आरोपी दफा १२ (अ), जुआ प्रतिबंधक कानून की सहधारा १०९, १८८, २७९, २७०, सहधारा ५१ (ब), आपत्ति व्यवस्थापन कानून की सहधारा ३,४, महामारी बीमारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने के बाद चेतावनी देकर छोडे गए आरोपियों के नाम है. फ्रेजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कल्याण नगर गली नं.३ में जुआ अड्डा शुरु है. पुलिस ने वहां छापा मारा. पुलिस को वहां आरोपी रुपए लगाकर जुआ खेलते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से २० हजार ४८६ रुपए नगद, ९ हजार १०० रुपए कीमत के छह मोबाइल व अन्य सामग्री ऐसे कुल २९ हजार ५९६ रुपए बरामद किये. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कडी चेतावनी देकर आरोपियों को छोडा गया.