नकली फूड इंस्पेक्टर बनकर मारा दूध डेअरी पर छापा
शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारियों की ऐसी भी करामत
* सैम्पल के नाम पर तीन किलो घी और एक किलो दही उठाया
* पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, बडनेरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि.19- शिंदे गुट वाली शिवसेना के दो पदाधिकारियों ने खुद को अन्न व औषधी प्रशासन विभाग में कार्यरत फूड इंस्पेक्टर बताते हुए जांच के नाम पर एक दूध डेअरी संचालक से जबरन तीन किलो घी व एक किलो दही लिया और पैसे मांगने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसे लेकर दूध डेअरी संचालक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने शिंदे गुट वाली शिवसेना के धामणगांव रेल्वे-मोर्शी विधानसभा क्षेत्र प्रमुख निशांत हरणे (40, साई नगर) तथा बडनेरा शहर प्रमुख गुड्डू कत्तलवार (35, लाइब्ररी चौक, फ्रेजरपुरा) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा के पांच बंगला परिसर में उत्तमसरा मार्ग पर विधायक रवि राणा के मामा नीलकंठ कात्रे की कात्रे डेअरी फार्म प्रा. लि. नामक एक बडी दूध डेअरी है. जहां पर नीलेश जगदीश यादव (29, पांच बंगला, हनुमान मंदिर के पास) मैनेजर के तौर पर काम करता है. शिकायत के मुताबिक निशांत हरणे व गुड्डू कत्तलवार विगत कई दिनों से 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए डेअरी मालिक कात्रे से एक बडी रकम की मांग कर रहे थे. जिसे देने से कात्रे ने साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में 11 अगस्त को निशांत हरणे और गुड्डू कत्तलवार 4 अन्य लोगों के साथ काले रंग की इनोवा में सवार होकर कात्रे दूध डेअरी पर पहुंचे और सभी ने दूध डेअरी के भीतर प्रवेश करते हुए वहां ड्यूटी पर रहने वाले नीलेश यादव को अपना परिचय अन्न व औषधी प्रशासन के अधिकारियों के तौर पर किया. साथ ही फिज में से तीन किलो घी व एक किलो दही का सैंपल के नाम पर ले लिया. इस समय जब नीलेश यादव ने इस माल की एवज में 1 हजार 860 रुपए मांगे, तो आरोपियों ने उसे डांट दपट करते हुए धमकी दी और डेअरी मालिक को अन्न व औषधी प्रशासन के कार्यालय में भेजने हेतु कहा. ऐसे में अगले दिन नीलेश यादव ने खुद फूड एण्ड ड्रग्स ऑफिस जाकर इस बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि, वहां पर नीलेश हरणे व गुड्डू कत्तलवार नामक कोई व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी के तौर पर कार्यरत नहीं है. ऐसे में नीलेश यादव ने दूध डेअरी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. तब शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारी निशांत हरणे व गुड्डू कत्तलवार के नकली फूड एण्ड ड्रग ऑफिसर बनकर दूध डेअरी से तीन किलो घी व एक किलो दही का सैम्पल उठाये जाने की बात उजागर हुई. ऐसे में बडनेरा पुलिस ने निशांत हरणे व गुड्डू कत्तलवार सहित अन्य चार लोगों पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.