नांदगांव खंडेश्वर में साहूकार के घर छापा
साहूकारी के व्यवहार संबंधी 44 दस्तावेज जब्त

* जिला सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक के निर्देश पर डीडीआर दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.28– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लाईसेंसधारक साहूकार द्वारा लाईसेंस का नुतनीकरण न करते हुए नोटिस देने के बावजूद कोई जवाब न देने पर व्यवहार जारी रखने की जानकारी मिलते ही जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देश पर सहायक निबंधक सचिन पतंगे के नेतृत्व वाले दल ने मंगेश मधुकरराव डिभे के यहां आज छापा मारकर साहूकार व्यवहार संबंधी 44 दस्तावेज जब्त किये. इस कार्रवाई से अवैध साहूकारों में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देश पर जिले के परवाना धारक साहूकारों के साहूकारी व्यवहार के दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश 4 मार्च को जारी किये गये थे. इस निमित्त नांदगांव खंडेश्वर के गजानन लक्ष्मी ज्वेलर्स ऑर्टस के प्रोपराइटर मंगेश डिभे द्वारा वर्ष 2023-24 और 2024-25 की कालावधि में साहूकारी लाईसेंस का नुतनीकरण न किया रहने की बात नांदगांव के सहायक निबंधक के ध्यान मे आते ही मंगेश डिभे को लाईसेंस नुतनीकरण करने बाबत नोटिस दिया गया था. लेकिन लाईसेंस नुतनीकरण करने बाबत जवाब प्राप्त न होने के कारण उपनिबंधक कार्यालय के अधिकारियों ने मंगेश डिभे के प्रतिष्ठान की जांच की, तब संबंधित साहूकार दुकान की बिक्री कर बाहरगांव गया रहने की जानकारी मिली. सहायक निबंधक सचिन पतंगे के नेतृत्व में सुधीर मानकर, आशीष भांडे और श्रीमती चेतना कुचे के दल ने आज सुबह 10.10 बजे मंगेश डिभे के श्री संत जगनाडे नगर स्थित निवासस्थान पर थापा मारकर जांच की, तब साहूकारी व्यवहार संबंधी 44 दस्तावेज बरामद हुए. इसमें पावती बुक, रजिस्टर, 11 दुकानों के नाम के धनादेश बुक, बैंक पासबुक, सोने-चांदी बिक्री के पावती बुक, निवेश पुंजी खातों के दस्तावेजों का समावेश है. यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे तक चली. आगे की कार्रवाई सहायक निबंधक सचिन पतंगे करने वाले है, ऐसी जानकारी सहकार अधिकारी सुधीर मानकर ने दी है.