
अमरावती/ दि.10– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी स्थित खुले मैदान में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नगद मोबाइल, जुए की सामग्री, ऐसे कुल 60 हजार 90 रुपए का माल बरामद किया.
साजीद अहमद अब्दुल रजाक (20, हबीब नगर), इरफान उल्ला खान शफी उल्ला खान (42, ताज नगर नं.2), अब्दुल सलीम अब्दुल जब्बार (28, यास्मीन नगर), शेख यासीन शेख कादर (21, मुजफ्फरपुरा), अरबाज खान ऐजाज खान (28, गवलीपुरा), शेख अमीन शेख सत्तार मन्सुरी (29, इतवारा बाजार) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार 90 रुपए नगद, 52 ताश के पत्ते, 40 हजार रुपए कीमत के 5 मोबाइल ऐसे कुल 60 हजार 90 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को गाडगे नगर पुुलिस के हवाले किया. इस कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम का समावेश हेैं.