* सरमसपुरा पुलिस की कार्रवाई
परतवाडा/ दि.16 – अचलपुर तहसील में बडे पैमाने पर अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के व्यवसाय श्ाुरु है. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही सरमसपुरा पुलिस की टीम ने मेघनाथपुर फाटा बस स्टैंड परिसर में एक दुकान में छापा मारा. यहां लोगों से रुपए लेकर अवैध तरीके से ऑनलाइन लाटरी का गोरखधंधा शुरु था. कार्रवाई के दौरान कोई भी अनुमति के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. इसपर पुलिस ने इलेक्ट्रीक सामग्री, नगद राशि ऐसे कुल 1 लाख 28 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विक्की प्रेमदास सरोदे (32, परतवाडा) व पवन श्यामराव सरदार (घोडगांव, अचलपुर) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है. लॉटरी दुकानदार ने इस समय कहा कि, वह ऑनलाइन लॉटरी का डिस्ट्रीब्युटर यह कार्रवाई गलत है. दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवघरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुलभा राउत, हवलदार सुधीर काले, पंकज ठाकरे, सिध्दांत ढोले, चालक प्रेमानंद झाडे की टीम ने की.