अमरावतीमहाराष्ट्र

चावल के गोदाम पर छापा

50 -55 किलो के 109 बोरे जब्त

* शिरजगांव कस्बा पुलिस की कार्रवाई
चांदुर बाजार/दि.3– तहसील के शिरजगांव कस्बे में पुउपनि गजानन शिंदे को जानकारी मिली थी कि, डोबनपुरा शेतशिवार में कमलेश्वर केदार के स्वामित्व वाले खेत में टीन के गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) चावल का अवैध भंडारण किया गया है. इस सूचना के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए शिरजगांव कसबा पुलिस के पंच के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की और वहां 50 से 55 किलोग्राम के 109 बोरे चावल बरामद किए. उक्त कट्टे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) के है या नहीं, इसकी जांच के लिए तहसीलदार गीतांजलि गरड को अनुरोध पत्र दिया गया. तब तहसीलदार ने आपूर्ति निरीक्षक शीतल अंबाडकर और सरकारी खाद्य आपूर्ति गोदाम प्रबंधक राहुल केदारे की एक टीम को सत्यापन के लिए भेजा. इस टीम ने जब्त चावल राशन स्टॉक के नहीं हो कि रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर जब्त चावल के कट्टे वापस गोदाम मालिक कमलेश्वर कदोर को सौप दिए गये.
इस कार्रवाई को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीाण पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अचलपुर, उपविभाग अतुलकुमार नवगीरे, पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में थानेदार शिरजगांव कस्बा महेंद्र गवई, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन शिंदे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतीश पुनसे, हेड कांस्टेबल मनोज पंडित, कास्टेबल मोहित चौधरी ने अंजाम दिया.

 

Related Articles

Back to top button