तेलीपुरा के जुआ अड्डे पर छापा
छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, वलगांव पुलिस ने बरामद किया २७ हजार रुपए का माल
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १६ – वलगांव थाना क्षेत्र के तेलीपुरा में जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छापा मारा. वहां ६ आरोपी रुपए लगाकर जीत हार का खेल खेल रहे थे. पुलिस ने ६ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए २६ हजार ७७० रुपए का माल बरामद किया है. प्रभाकर लक्ष्मण बोबडे (५०,धनगरपुरा), अब्दुल आरिफ अब्दुल रहिम (३१), बंडू अंबादास पावडे (४०, कसाबपुरा), अंबादास पावटे (३४, धनगरपुरा), सुनील वसंतराव जयस्वाल (४०,तेलीपुरा), किसन अंबादास माथुरकर (७३, तेलीपुरा) के खिलाफ पुलिस ने दफा १८८, २६९, २७०, सहधारा महामारी रोग अधिनियम २,३,४, सहधारा ५१ (ब), आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम की सहधारा ४,५, महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई किये गए आरोपियों के नाम है. वलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग करते समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तेलीपुरा में जुआ अड्डा शुरु है. इसके आधार पर तेलीपुरा के एक उपरी माले के बंद कमरे में ६ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने उनके पास से ४ मोबाइल, २४० रुपए नगद व अन्य सामग्री ऐसे २६ हजार ७०७ रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.