अमरावतीविदर्भ

बिअर बार पर छापा

एमआईडीसी मार्ग की घटना

  • बार मालिक को चेतावनी देकर छोडा

अमरावती/दि.७ – कल देर रात के समय शुरु बिअर बार में पुलिस ने छापा मारकर बार मालिक समेत ४ ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस थाने ले जाने के बाद चेतावनी देकर छोडा गया. मगर दूसरे दिन उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह घटना शुक्रवार की देर रात एमआईडीसी मार्ग के एक बिअर बार में घटी.

जिलाधिकारी ने रात ९ बजे के बाद दुकानें बंद रखने के आदेश दिये है. मगर एमआईडीसी मार्ग की एक बिअर बार शुक्रवार की रात शुरु थी. पेट्रोलिंग पर घुम रही पुलिस की टीम ने बार में तीन ग्राहकों को शराब पीते हुए देखा तब पुलिस न बार मालिक समेत चार ग्राहकों को पुलिस थाने लाया. जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में अपराध दर्ज कर उन्हें चेतावनी देते हुए छोडा गया. परंतु शनिवार तडके बार मालिक समेत चार ग्राहकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस बारे में बार मालिक ने संबंधित फौजदार को फोन लगाकर पूछने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन पर बात नहीं की और फोन बंद किया, ऐसी जानकारी मिली है.

Back to top button