अमरावती

मांडवा झोपडपट्टी के देशी शराब अड्डे पर छापा

सीपी के विशेष दस्ते ने पकडा 11 हजार का माल

अमरावती/ दि.8 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर, मांडवा झोपडपट्टी में चलाए जा रहे देशी शराब अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. पुलिस ने यहां से सुरेश निखरे नामक आरोपी को पुलिस की भनक लगते ही वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर नगद रुपए, अवैध तरीके से बेची जा रही देशी शराब, ऐसे कुल 10 हजार 930 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए माल गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त का विशेष दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान सुरेश झाडू निखरे (48, लक्ष्मी नगर) यह मांडवा झोपडपट्टी के एक पेड की आड में बैठकर देशी शराब बेचते हुए वह पुलिस को दल को दिखाई दिया. परंतु पुलिस की आने की भनक लगते ही वह माल छोडकर छोटी गली से भाग गया. पुलिस ने 3 हजार 360 रुपए कीमत की 180 एमएल की 48 बोतल, 6 हजार 510 रुपए कीमत की 93 बोतल बॉबी संतरा ऐसे कुल 141 बोतल देशी शराब, 1 हजार 30 रुपए नगद ऐसे कुल 10 हजार 930 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक नाईकवाड, काँस्टेबल दीपक श्रीवास्तव, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, लखन कुशराज, के दल ने की.

Related Articles

Back to top button