शिक्षक कॉलोनी व ग्रापं चौक के जुआ अड्डे पर छापा
तीन आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती दि.25 – अपराध शाखा पुलिस की टीम को पेट्रोलिंग करते समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नांदगांव पेठ के शिक्षक कॉलोनी व ग्रामपंचायत चौक पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 10 हजार रुपए का माल बरामद किया.
संदीप किसनराव अमृते (41, शिक्षक कॉलोनी, नांदगांव पेठ), आशिष श्रीराम पांडे (35, व्यंकय्यापुरा) व दिलीप काशिराव गोबाडे (50, ग्रामपंचायत चौक, नांदगांव पेठ) यह गिरफ्तार किये गये जुआरियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, नांदगांव पेेठ पुलिस थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी व ग्रामपंचायत चौक में वरली, मटका, जुआ अड्डा शुरु है. इसपर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी संदीप अमृते व आशिष पांडे को गिरफ्तार करते हुए 8 हजार 400 रुपए नगद समेत अन्य सामग्री बरामद की. इसी तरह ग्रामपंचायत चोैक पर छापा मारकर पुलिस ने दिलीप गोबाडे को गिरफ्तार करते हुए नगद 2 हजार 370 रुपए व अन्य सामग्री बरामद की. अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैय्यद इमरान, चेतन कराडे की टीम ने की.