अमरावती/ दि.18– पुलिस आयुक्त के विशेष दल व्दारा लगातार जुआ अड्डों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. आज फिर इस दल ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के व्यंकय्यापुरा स्थित जुआ अड्डे पर छापामारकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी मौका देखकर भाग निकला. पुलिस ने मोबाइल समेत 45 हजार रुपए कीमत की अन्य सामग्री बरामद कर कार्रवाई शुरु की हेै.
सुधीर भास्करराव जावरकर (50, यशोदानगर), प्रकाश लक्ष्मणराव भारुडकर (54, अंकुश नगर), शेख अनीस शेख करीम (30, व्यंकय्यापुरा), सैय्यद उल्ताफ सैय्यद मुतूर्जा (36, चिलम छावणी), मंगेश हरगोविंद कावलकर (35, व्यंकय्यापुरा), सुखराम प्रदीप खोब्रागडे (21, व्यंकय्यापुरा), सुभाष बापुराव डोंगरे (35, व्यंकय्यापुरा) यह गिरफ्तार किये गए और शेरा उर्फ शिरिष मडावी व्यंकय्यापुरा यह घर मालिक फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 हजार 100 रुपए नगद, 36 हजार रुपए के 6 मोबाइल, ऐसे कुल 45 हजार हजार 100 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्ष योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे की टीम ने की.