अमरावतीमुख्य समाचार

चौधरी चौक के किटनाशक गोदाम पर छापा

एक्सपायरी डेढ किटनाशक की तारीख बदली

* बिल भी नकली बनाया
* जांच रिपोर्ट के बाद कोतवाली में दो संचालकों पर अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.6- सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौेक स्थित के.एस.के.सफायर एन्ड क्रॉफ साइन्स एल.एल.पी.के किटनाशक गोदाम पर कृषि विभाग के निरीक्षक उध्दव घायकर व उनकी टीम ने छापा मारा. गोदाम में किटनाशक दवा की डेट एक्सपायरी होने के बाद भी उसमें छेडछाड कर तारीख बदली. इतना ही नहीं तो उस माल का बिल भी नकली पेश किया. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस थाने में गोदाम के संचालक संजीवकुमार रामकुमार सिंग व निलेश राधाकिसन गांधी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
ग्रामपंचयात समिति अमरावती के कृषि अधिकारी तथा किटनाशक निरीक्षक उध्दव संतराम भायेकर ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 27 दिसंबर 2021 को उन्होंने अपने दल के साथ संजीवकुमार व निलेश गांधी के उस गोदाम पर छापा मारा. आरोपियों ने विभिन्न तरह की किटनाशक दवा पर उल्लेखित मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट में काटछाट कर दवा की डेट एक्सपायर होने के बाद भी नई तारीख डालकर किटनाशक दवाओं का सेल किया जा रहा था. गोदाम संचालकों से उन दवाओं का बिल मांगे जाने पर माल खरीदने की पुरानी तारीख का बिल पेश करने की बजाय उन्होंने नई तारीख का नकली बिल प्रस्तुत किया. इस शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 465, 468, सहधारा किटनाशक कानून 1998 की 29 (2) के तहत किटनाशक नियम 1971 के नियम 10 (ए) (ए), 20 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु है.

Related Articles

Back to top button