अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर बाजार में निजी साहूकार के घर व दुकान पर छापा

अवैध साहूकारी के संदेह में हुई कार्रवाई

अमरावती /दि.20– अवैध साहूकारी को लेकर प्राप्त शिकायतों के आधार पर सहकार विभाग के दो पत्तो में गत रोज चांदुर बाजार शहर में एक साथ दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई की. जिसमें से एक स्थान से हस्ताक्षर युक्त कोरे धनादेश जब्त किए गए, वहीं दूसरे स्थान से सहकार विभाग के पथक को खाली हाथ लौटना पडा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मोर्शी स्थित सहायक निबंधक कार्यालय को प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला उप निबंधक शंकर कुंभार ने दो पथकों की नियुक्ति करते हुए कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. जिसके बाद चांदुर बाजार में रहनेवाले ईश्वरदास एकनाथराव ठाकरे के घर व दुकान पर एक ही समय छापा मारा गया. इसके तहत सराफा लाईन स्थित किराणा दुकान में एआर राजेश भुयार के पथक ने छापा मारा. जिसमें सहकार अधिकारी सुधीर मानकर, स्वीटी गवई, नंदकिशोर दहीकर, पंच ओमप्रकाश बोरालकर, कुलदीप कांडलकर तथा पुलिस कर्मी शाकीर हारुण शेख व निलिमा इंगले का समावेश था. इस पथक ने छापे की कार्रवाई दौरान किराणा दुकान से हस्ताक्षरयुक्त दो कोरे धनादेश जब्त किए. वहीं चांदुर बाजार की एआर स्वरुपा जुमले के पथक ने काकडेपुरा स्थित ईश्वर ठाकरे के घर पर छापा मारा. इस पथक में सहकार अधिकारी अविनाश महल्ले, किशोर भुस्कडे, प्रमोद वर्‍हेकर, पंच भूषण बोराले व नकूल काले तथा पुलिस कर्मी मिलिंद वाटाणे व शालिनी वर्‍हाडे का समावेश था. इस पथक को ईश्वर ठाकरे के घर से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले.
दोनों मामलों की महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम 2014 के तहत सहायक निबंधक राजेश भुयार द्वारा जांच की जा रही है.

Back to top button