अवैध साहूकार के घर पर छापा, 15 दुपहिया वाहन जब्त
फ्रेजरपुरा थाने की पोहराबंदी गांव में कार्रवाई
अमरावती/दि.24– अवैध साहूकारी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने पोहराबंदी गांव में छापा मारा गया. जहां पर गावंडे नामक व्यक्ति के गोदामनुमा घर से 15 दुपहिया वाहन जब्त किये गये. इसमें से 13 दुपहिया वाहनों को गोदाम के भीतर शटर में बंद करके रखा गया था. वहीं दो वाहन घर के सामने खडे थे. फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले सागर गावंडे व गणेश्वर गावंडे नामक दो भाई तुरंत मौके से फरार हो गये. जिनकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पोहराबंदी गांव में रहने वाला सागर गावंडे नामक व्यक्ति अवैध साहूकारी का व्यवसाय करता है और उसने कुछ लोगों के दुपहिया वाहन जब्त कर रखे है, ऐसी शिकायत कुछ नागरिकों द्वारा फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन में दी गई थी. यह मामला साहूकारी अधिनियम से संबंधित रहने के चलते फ्रेजरपुरा के थानेदार आसाराम चोरमले ने जिला उपनिबंधक कार्यालय को पत्र लिखकर सहकार विभाग का पथक सहायता हेतु साथ देने के लिए कहा था.
जिसके उपरान्त फ्रेजरपुरा पुलिस के डीबी स्क्वॉड व अपराध शाखा के दल सहित सहकार विभाग के पथक ने सोमवार की रात पोहराबंदी गांव पहुंचकर संयुक्त कार्रवाई की. इस समय सागर गावंडे व उसका भाई गणेश्वर गावंडे मौके पर उपस्थित नहीं रहने के चलते पुलिस के पथक ने पंचों के समक्ष गोदाम का ताला तोडा और गोदाम के भीतर खडे 13 दुपहिया वाहनों सहित गावंडे के घर में खडे दो दुपहिया वाहन ऐसे कुल 15 दुपहिया वाहनों को जब्त किया. साथ ही इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम 2014 की धारा 16 व 17 के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया और मामले को जांच हेतु जिला उपनिबंधक कार्यालय के सुपुर्द किया.