पटवारी कॉलोनी में अवैध साहूकार के घर पर छापा

अमरावती/दि.10– अवैध साहूकारी को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जिला उपनिबंधक (सहकारी संस्था) कार्यालय के पथक द्वारा राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाईपास रोड स्थित पटवारी कॉलोनी निवासी रंजना नितिन लव्हाले के घर पर छापा मारा गया. परंतु छापे की इस कार्रवाई के दौरान जांच पथक को अवैध साहूकारी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में मामले की सघन जांच की जा रही है.
जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था शंकर कुंभार के आदेश से पथक प्रमुख सहायक निबंधक (वरुड) आशीष चर्जन के नेतृत्व में नंदकिशोर जवंजाल, उषा मून, सचिन अढाऊ के साथ ही पंच मनोज राऊत व अक्षय कुमार, पुलिस कर्मी संजय वानखडे व ज्योति अरुलकर का इस पथक में समावेश किया गया था. इस पथक द्वारा रंजना लव्हाले के घर पर सुबह 10 बजे छापा मारा गया और दोपहर 12.45 बजे तक जांच-पडताल की कार्रवाई की गई. इस दौरान जो भी दस्तावेज व कागजात मिले है, उन सब की पडताल सहायक निबंधक व जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी, ऐसी जानकारी सहकार अधिकारी सुधीर मानकर द्वारा दी गई है.

Back to top button