राजुरा बाजार के साहुकार के घर छापा
दस्तावेज सहित 9.97 लाख कैश जब्त

वरूड / दि. 17– तहसील अंतर्गत आनेवाले राजुरा बाजार में साहूकार नीलेश सिध्देश्वर साबले के घर पर सहकार विभाग ने छापा मारकर संदेहास्पद दस्तावेज सहित 9 लाख 97 हजार 499 रूपए जब्त किए.
उल्लेखनीय जिला उप निबंधक कार्यालय को अवैध साहूकारी के संबंध मेें शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई जिला उप निबंधक शंकर कुंभार ने तत्काल एक टीम तैयार कर वरूड पुलिस थाना अंतर्गत राजुरा बाजार निवासी नीलेश सिध्देश्वर साबले के घर छापा मार कार्रवाई की. इस टीम में सहायक निबंधक आशीष चर्जन, सुधीर मानकर, उज्वला मोहोड, नंदकिशोर जवंजाल, मयूर कोहले, रोशन चौधरी, अंजलि नांदुरकर, चंद्रकांत केन्द्रे का समावेश था.
नीलेश साबले के घर छापे की कार्रवाई कल सुबह 11.30 बजे से शुरू की गई. जो दोपहर 2.30 बजे तक चली. इस दौरान नीलेश साबले के घर से 100 रूपए के कोरे स्टैम्प पेपर 9 लाख 97 हजार 499 रूपए अलमारी व लोहे की पेटी में पाए गये. सहकार अधिकारी सुधीर मानकर ने बताया कि इस कार्रवाई े दौरान जब्त किए गये सभी दस्तोवज की जांच जिला उप निबंधक शंकर कुंभार, सहायक निबंधक स्वाति गुडधे के मार्गदर्शन में आशीष चर्जन कर रहे हैं.