अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अवैध साहूकारी को लेकर शहर में तीन स्थानों पर छापा

आनंद नगर, महाजनपुरा व गडगडेश्वर परिसर में कार्रवाई

अमरावती/दि. 25 – स्थानीय सहकारी संस्था उपनिबंधक कार्यालय द्वारा अवैध साहूकारी को लेकर मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर में एक साथ तीन स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई. जिसके तहत आनंद नगर, महाजनपुरा व गडगडेश्वर परिसर में तीन अलग-अलग पथकों ने छापा मारकर जांच-पडताल की. इस कार्रवाई को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत हो चुके लाईसेंस धारक साहूकार अजय राजू बाबर की मौत के बाद भी उनके साहूकारी लाईसेंस पर गैरकानूनी तरीके से साहूकारी का व्यवहार किए जाने की शिकायत उपनिबंधक कार्यालय को प्राप्त हुई थी. जिसकी पडताल के बाद उपनिबंधक के आदेश पर दिवंगत लाईसेंस धारक अजय राजू बाबर की महाजनपुरा में बंद पडी दुकान सहित गडगडेश्वर परिसर में रहनेवाली एक महिला तथा आनंद नगर में रहनेवाले एक व्यक्ति के घर पर छापे की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान 79 कोरे व हस्ताक्षर युक्त विविध बैंको के धनादेश, 100 रुपए के कोरे स्टैम्प पेपर व तीन दुपहिया वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र जब्त किए गए.
इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई है कि, इस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच-पडताल के बाद दिवंगत लाईसेंस धारक अजय बाबर के कानूनी उत्तराधिकारियों को जांच हेतु बुलाया जाएगा और दिवंगत हो चुके राजू बाबर के साहूकारी लाईसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव जिला उपनिबंधक कार्यालय को भेजा जाएगा.

Back to top button