अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में दो जुआ अड्डों पर छापा

पूर्व पार्षद सहित एक अन्य गिरफ्तार

अचलपुर /दि.10– स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जुआ अड्डों पर छापा मारकर अचलपुर पुलिस ने दो लोगों को अपनी हिरासत में लिया. चावल मंडी परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर मारे गये छापे में अचलपुर नगर परिषद के पूर्व पार्षद संजय लीलाधर घमेले (61, चावल मंडी, अचलपुर) तथा देवडी परिसर में की गई कार्रवाई में मेहमूद खां बिसमिल्ला खां (49, मुकेरीपुरा) को हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई थानेदार सुरेंद्र बेलखेले सहित डिबी पथक के पुरुषोत्तम बावनेर, नितिन कलमटे, श्रीकांत वाघ व प्यारेलाल जामुनकर द्वारा की गई.

Back to top button