अमरावती/दि.8 – प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री करने वाले शहर के दो दुकानों पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारकर बडे पैमाने पर नायलॉन मांजा बरामद किया. यह कार्रवाई कल शुक्रवार की दोपहर की गई.
स्थानीय हबीब नगर निवासी आजम खान अजमत खान (52) की पतंग बिक्री की दुकान है. इस दुकान में अलग-अलग कंपनी के प्रतिबंधित नायलॉन मांजे की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने वहां छापा मारा. इस समय पुलिस ने 2 हजार 700 रुपए कीमत का मांजा बरामद किया. इसी तरह दुकान मालिक आजम खान अजमत खान को बरामद किये गए माल के साथ गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. इसी तरह ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित आमीर ग्लास सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने 5 हजार रुपए कीमत का नायलॉन मांजा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने साबनपुरा निवासी आमीर हुसैन, मुस्ताक हुसैन (52) को गिरफ्तार कर माल समेत नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग का उत्सव मनाया जाता है. ऐसे में नायलॉन मांजे का उपयोग कर पशु, पक्षी या मनुष्य की जनहानी न होने पाये इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन व्दारा यह कार्रवाई की जा रही है.