* नगद, मोबाइल व अन्य सामग्री समेत 40 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि.13– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली परिसर में जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. परंतु एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद, तीन मोबाइल व अन्य सामग्री इस तरह 40 हजार 350 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए सभी आरोपियों को माल समेत फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
वडाली परिसर में रहने वाले बंटी टांक के घर के पास चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुुलिस ने आरोपी कुणाल गजानन मोहने (28, चपराशीपुरा), करण विनायक गणवीर (28, गजानन नगर), रामचरण बाबुलाल सरवटे (60, वडाली), निलेश पांडुरंग रुपनारायण (30, वडाली), धर्मेंद्र श्रीधर घोडे (30, देवीनगर, वडाली), ज्ञानेश्वर महादेवराव नागापुरे (60, वडाली), प्रशांत प्रल्हादराव टिप्रमवार (33, वडाली), दादाराव मुकिंदा ताथोड (40, वडाली), अनिल सदाशिव मेश्राम (55, वडाली), किशोर राजाराम पाटील (मालखेड), भैयालाल महादेव चौधरी (54, चिचफैल), सुधीर रमेश तायडे (38, वडाली), पूमनसिंग देवसिंग टांक (22, वडाली), शिवदास हसन मेश्राम (52, प्रबुध्द नगर, वडाली) को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बंटी हरदेवसिंग टांक (36, वडाली) यह फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने जुआ खेलते समय आरेापियों के पास से 5 हजार 350 रुपए नगद, 35 हजार रुपए कीमत के 3 मोबाइल, ऐसे कुल 40 हजार 350 रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.