अमरावती

मोबाइल द्बारा चलाए जा रहे वरली मटका अड्डे पर छापा

5 आरोपी दबोचे, 1.40 लाख का माल बरामद

अपराध शाखा पुलिस की जीवनज्योति कालोनी के संत गजानन अपार्टमेंट में कार्रवाई
अमरावती/दि.10- अमरावती के जीवनज्योति कालोनी स्थित संत गजानन अपार्टमेंट के फ्लैट में 5 व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल द्बारा वरली मटके का उतारा कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस के दल ने उस फ्लैट में छापा मारकर 5 आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टापट्टी की विभिन्न सामग्रियों सहित 1 लाख 39 हजार 450 रुपए का माल बरामद किया. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया. आरोपियों ने कडी पूछताछ में पुलिस को बताया कि, वे रद्दीपुरा निवासी अमर गुडधे नामक व्यक्ति के लिए काम करते है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
नितिन नारायणराव क्षिरसागर (36, आर्वी, जिला वर्धा), महेश दिलीपराव कंकाल (30, नई बस्ती, बडनेरा), मुकेश अशोक सोनी (45, व्यंकटेश टाउनशीप, भातकुली रोड, अम.), सुशील पंचमलाल कुरीम (52, पोस्ट ऑफिस के पीछे, बडनेरा), मनीष महादेवराव मनवर (37, चपराशीपुरा) यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. सभी आरोपी वरली मटके के आंकडे मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रर पर उतार रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार करते हुए घटनास्थल से 20 रजिस्ट्रर, एक सट्टापट्टी, एक प्रिंटर, 12 कैल्यूलेटर, अलग-अलग कंपनी के 14 मोबाइल, 7 मोबाइल चार्जर, एक टेबल फैन, एक इलेक्ट्रीक बोर्ड, 12 पैड, 2 लाइट, एक चटाई, 3 स्टैप्लर, 10 बॉलपेन, नगद 870 रुपए ऐसे कुल 1 लाख 39 हजार 450 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, हेड कॉस्टेबल राजूआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, अजय मिश्रा, सुरज चव्हाण, निवृत्त काकड, प्रशांत नेवारे के दल ने किया.

Related Articles

Back to top button