10 साल में सहकार विभाग के सौ स्थानों पर छापे
31 प्रकरणों में 44 साहूकारों के खिलाफ मामले दर्ज
अमरावती /दि.1- अमरावती जिले में वर्ष 2014 से 2024 तक 10 वर्ष में अवैध साहूकारों के विरोध में सहकार विभाग ने सौ स्थानों पर छापे मारे है. इसमें 31 प्रकरणों में 44 अवैध साहूकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. जबकि 46 प्रकरण न्यायप्रविष्ठ है. इस बाबत सहकार विभाग के पास 309 शिकायते प्राप्त हुई थी.
जिले में अवैध साहूकारों की तरफ से मनमाना ब्याज लगाकर नागरिकों को आर्थिक रुप से लूटा जाता है. इस पर प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी जिला उपनिबंधक कार्यालय की रहने से अवैध साहूकारों के खिलाफ इस विभाग द्वारा छापे मारकर कार्रवाई की जाती है. इस बाबत सहकार विभाग के पास 2014 से 2024 इस 10 वर्ष में 309 शिकायते प्राप्त हुई थी. इसमें कुछ शिकायतों में तथ्य न रहने से सौ स्थानों पर छापे मारे गए. इस छापे में 31 प्रकरणों में 44 साहूकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. जबकि 46 प्रकरण न्यायप्रविष्ठ है. अन्य प्रकरणों में कागजपत्र प्रस्तुत किए जाने से इन प्रकरणों की सुनवाई के बाद निपटारा किया गया है. इसमें सर्वाधिक मामले अमरावती शहर में 16 अवैध साहूकारों के खिलाफ दर्ज किए गए है. पश्चात चांदुर रेलवे तहसील में चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. जनवरी से दिसंबर 2024 में जिले में 9 स्थानों पर छापे मारे गए. इसमें अमरावती में दो, अचलपुर तीन, धामणगांव रेलवे एक, मोर्शी एक और नांदगांव खंडेश्वर तहसील के दो अवैध साहूकारों के घर छापे मारे गए है.
* 3.64 लाख रुपए सहित 15 प्रकरणों में 18.80 हेक्टेअर जमीन वापिस मिली
सहकार विभाग के पास शिकायत प्राप्त होने के बाद इस विभाग की तरफ से संबंधितों की अंतर्गत जांच कर छापे मारे जाते है. ऐसे में अवैध पाए गए साहूकारों से शिकायतकर्ता को 3 लाख 64 हजार 400 रुपए नकद लौटाए गए है. इसके अलावा 15 प्रकरणों में समझौता कर 18.80 हेक्टेअर आर जमीन भी लौटाई गई है.