दो स्थानों पर छापे, ढाई लाख रुपए के एचबीटी बीज जब्त

अंजनगांव सुर्जी सहित जनूना में कृषि दल की कार्रवाई

* एक आरोपी गिरफ्तार
अंजनगांव सुर्जी/दि.21– कृषि विभाग के दल ने अंजनगांव शहर के सुर्जी परिसर के देवनाथ नगर में विनोद वासुदेव सरोदे (54) के घर से एचबीटी पैकेट का माल बरामद हुआ. कुल 174 पैकेट जब्त किये गये. जिसकी कीमत 2 लाख 44 हजार 387 रुपए है. पंचायत समिति के कृषि अधिकारी अश्विन राठोड ने भेष बदलकर आरोपी से बीज की मांग की. पश्चात दल द्वारा कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते और कृषि विकास अधिकारी मल्ला तोडकर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के दल के एचडीओ प्रफुल्ल सातव, जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक विराग देशमुख, तहसील कृषि अधिकारी भारती यादव, कृषि अधिकारी नरेंद्र वसुकर ने पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई की. इस अवसर पर तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे. बीज जब्ती की 19 मई को कार्रवाई तडके 3 बजे तक चली. मामले की आगे जांच थानेदार अवतारसिंह चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सागर भासकर, जमादार प्रमोद चव्हाण कर रहे है.

* गुजरात कनेक्शन
विनोद सरोदे के घर कृषि विभाग के दल द्वारा जब्त किये गये बीज ुगुजरात के निकले. गांधी नगर के ग्लायको फार्म व वाईट गोल्ड नामक कंपनी पर भी मामला दर्ज हुआ है. पैकेट में अजीत 155-4जी, आरआर-659, गोल्ड 5-जी, एसएटी महाशक्ति 5-जी, सुमो गोल्ड 5-जी, साकेत गोल्ड, ग्लायको गार्ड एच-101 नामक पैकेट का समावेश है.

* विशेष वाण की किल्लत से एचबीटी की घुसपैठ
खारे पानी पट्टे के दर्यापुर और अंजनगांव सुर्जी तहसील में कपास की एक विशेष वाण की मांग बढी है. उसे देखते हुए उसी वाण के नाम जैसे बीज पैकेट पर इस्तेमाल कर इस तहसील में शासन की मंजूरी न रहे बीज बेचने का सिलसिला जारी है. इसके पूर्व एचबीटी का इस तहसील में नामो निशान नहीं था. लेकिन इन दोनों तहसीलों में दल ने कार्रवाई की.

* जनुना में मिले 19 पैकेट, पथ्रोट थाने में मामला दर्ज
अचलपुर तहसील के जनुना ग्राम निवासी गणेश नारायण चव्हाण के घर एचटीबीटी का माल रहने की जानकारी मिलने पर कृषि और पुलिस विभाग के दल ने गणेश चव्हाण के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एचटीबीटी के 19 पैकेट बरामद हुए. इस कारण आरोपी के खिलाफ पथ्रोट थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button