* अमरावती में अफवाहें
अमरावती/दि.1– नागपुर में आयकर अधिकारियों ने अनंत अग्रवाल कोयले वाले और चंद्रपुर में स्टील ट्रांसपोर्ट कारोबारी चढ्ढा पर छापामार कार्रवाई शुरु किए जाने का समाचार है. दोपहर तक आयटी रेड की खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी. फिर भी चर्चा है कि उक्त दोनों फर्म से जुडे लोगों और प्रतिष्ठानों-ठिकानों पर बडी संख्या में आज सवेरे आयकर अधिकारी पहुंचे हैं. वहां दस्तावेजों की पडताल के साथ बैंक खातों और लॉकर्स की छानबीन चलने के भी समाचार मिल रहे थे.
जानकारी के अनुसार अग्रवाल कोयलेवाले बडे कारोबारी है. उसी प्रकार चंद्रपुर में चढ्ढा स्टील ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुडे हैं. उनके ठिकानों पर आयकर अधिकारी पहुंचने का समाचार है. जिससे पूरे विदर्भ में खलबली मची है.
* अमरावती में सनसनी, रेड की कोरी चर्चा
आयकर कार्रवाई की अमरावती में सुबह से ही जोरदार चर्चा रही. व्यापारी लोग एक-दूसरे को फोन कर आयटी रेड संबंधी खबर की पुष्टि का प्रयत्न करते रहे. अनेक चार्टर्ड अकाउंटंट के भी फोन लगातार घनघनाते रहे. किंतु अमरावती मंडल को सूत्रों ने दोपहर को बताया कि किसी भी कपडा, गुटखा अथवा जमीन संबंधी कारोबारी के यहां कोई भी आयकर अधिकारी पहुंचा नहीं है.