अमरावती

रासेगांव में छापा, लाखों का सागोैन जब्त

तीन गिरफ्तार

धारणी/दि.10 – रासेगांव निवासी राहुल प्रभाकर बेलोकार के घर पर छापा मारकर रेंजर प्रदीप भड व वनकर्मचारियों ने सागौन के अवैध बेड जब्त किए. बेड बेचने वाले 2 लोगों सहित 3 के खिलाफ कार्रवाई की गई.
शनिवार को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर परतवाडा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी भड व वनपाल दिपेश लोखंडे ने पिकअप क्रमांक एमएच 32/क्यू-3848 को रोककर पूछताछ करने पर गाडी में सागौन की लकडियां दिखाई दी. वाहन के मालिक अरशोद्दीन इनामदार, चालक मो.शहजाद मो.साजीक व फर्निचर बनाने वाले रोशन भुयारकर को कब्जे में लेकर राहुल के घर ले जाया गया. वहां से सागौन का बेड जब्त कर वन कानून 1927 की धारा 41, 42 के तहत कार्रवाई की गई. उपवन संरक्षक चंद्रशेखरन बाला, विभागीय अधिकारी हरिशचंद्र वाघमोडे के मार्गदर्शन में प्रदीप भड, वनमाल लोखंडे, प्रदीप बालापुरे, प्रशांत उमक, नितीन अहिरराव, प्रवीण निर्मल, राजेश गायकी, राजेश धुमाले व वनपाल विधले ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button