अमरावती

‘अग्निपथ’ के खिलाफ रायुकां का उगला गुस्सा

राजकमल चौक पर किया तीव्र प्रदर्शन

* उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी
अमरावती/दि.21- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युवा ईकाई राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा बीती शाम स्थानीय राजकमल चौराहे पर केंद्र सरकार की ओर से अल्पकालीक सैन्य भरती हेतु लायी गई ‘अग्निपथ’ योजना का जमकर विरोध किया गया और इस योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए घातक बताते हुए इसे तत्काल वापिस लिये जाने की मांग की गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
बता दें कि, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा इस समय समूचे राज्य में शरद संवाद यात्रा का आयोजन किया गया है और बीती शाम रायुकां के प्रदेशाध्यक्ष महबूब शेख व कार्याध्यक्ष रविकांत चरपे के नेतृत्व में यह यात्रा अमरावती पहुंची. जहां पर इन दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में रायुकां के स्थानीय पदाधिकारियों ने राजकमल चौराहे पर ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ तीव्र धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की.
इस समय रायुकां पदाधिकारियों का कहना रहा कि, इस योजना के जरिये मोदी सरकार द्वारा सालोंसाल से सैन्य भरती हेतु तैयारी कर रहे युवाओं की भावनाओं के साथ-साथ देश की गोपनियता व सुरक्षा के साथ भी खिलवाड किया जा रहा है. वहीं जो युवा अपने अधिकार हेतु आवाज उठाते हुए सडकों पर उतर आये है, उन्हें उपद्रवी व देशद्रोही कहा जा रहा है. यह तो सीधे-सीधे मोदी सरकार की तानाशाही है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और मोदी सरकार को अपनी यह ‘अग्निपथ’ योजना वापिस लेनी ही होगी.
राजकमल चौराहे पर हुए इस आंदोलन में रायुकां के जिलाध्यक्ष सुशील गावंडे, शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, महिला आघाडी अध्यक्षा संगीता ठाकरे, सरला इंगले, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, निखिल ठाकरे, गुड्डू धर्माले, सचिन जगताप, जयंत बंदिवान, जीतू ठाकुर, सनाउल्ला खान, निखिल ठाकरे, कपिल यादगीरे, प्रतीक भोकरे, संकेत अलसपुरे, जयेश सोनवने, दिग्विजय गायगोले, अनिकेत पवार, श्रेयस पेठे, प्रणव हिवसे, किशोर गुलालकरी, नियामत शेख, हाजी अहमद खान, नितीन टाले, मनोज गावंडे, अथर खान, मोहम्मद साजीद, धनराज रावेकर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद रफीक, जफर पटेल, अमोल शिरभाते, मोहम्मद हारून, सत्तार फिरोज लधानी, सैय्यद अबरार, जीतेंद्र घोडे, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शफी, गजानन केने, अनिकेत मेश्राम, संदीप अंभोरे, रितेश सैरिसे, रवि भोयर, राहुल भाकरे, शुभम तिडके, अमित मोहोड व गौतम देवगडे सहित अनेकों रायुकां पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* ‘अग्निपथ’ से देश के युवाओं में आक्रोश
– संवाद यात्रा बैठक में रायुकां प्रदेशाध्यक्ष शेख का कथन
वहीं इस आंदोलन से पहले स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने के पीछे मनपा व्यापारी संकुल में स्थित आरसीएन कार्यालय सभागृह में रायुकां की शरद संवाद बैठक का आयोजन किया गया था. जिसे संबोधित करते हुए रायुकां प्रदेशाध्यक्ष महबूब शेख ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. जिससे आम जनता पहले ही काफी हैरान-परेशान है. वहीं अब ‘अग्निपथ’ योजना की वजह से बेरोजगार युवाओं में जमकर आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते इस समय देश में करीब 127 स्थानों पर युवाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है और यदि सरकार ने समय रहते अपनी इस ‘अग्निपथ’ योजना को वापिस नहीं लिया, तो देश में जगह-जगह पर युवाओं द्वारा ऐसे आंदोलन निश्चित रूप से किये जायेंगे. इस समय महबूब शेख ने ‘अग्निपथ’ योजना को सेना के निजीकरण की साजीश बताते हुए कहा कि, यह सीधे-सीधे चार वर्ष के लिए ठेका पध्दति पर सैनिकों की नियुक्ति किये जाने की तरह है. जिसके तहत मात्र छह माह के प्राथमिक प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सैनिक के तौर पर देश की सीमाओं पर तैनात कर दिया जायेगा, जबकि प्रशिक्षण के लिए छह माह की कालावधि कुछ भी नहीं होती. ऐसे में स्पष्ट है कि, सरकार द्वारा नोटबंदी, जीएसटी व कृषि कानूनों की तरह एक और योजना को मनमाने ढंग से देश पर लादा जा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस शरद संवाद बैठक में रायुकां के कार्याध्यक्ष रविकांत वरपे, जिलाध्यक्ष सुशील गावंडे, शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर तथा पूर्व पार्षद रतन डेंडूले प्रमुख रूप से मंचासीन थे. साथ ही इस आयोजन में शहर सहित जिले के अनेकों राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button