अमरावतीविदर्भ

राईकवार व सारवाना जमानत पर रिहा

निजी शौचालय घोटाले के मामले में जेल की हवा खा रहे थे

अमरावती/दि.३० – विगत दिनों मनपा के बडनेरा जोन में ७४.४० लाख का निजी शौचालय घोटाला उजागर हुआ था. निजी शौचालय घोटाले के दूसरे नकली बिल मामले में सम्मिलित रहने वाले दो आरोपी अनुप भगवान सारवान व संदीप सुरेश रायकवार को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने दोनों अपराधियों को २५ सितंबर तक न्यायालयीन हिरासत में रखने के आदेश दिए थे. फिलहाल उन्हें अदालत ने जमानत पर रिहा किया है.
अनुप भगवान सारवान (३८, नवसारी) व संदीप सुरेश रायकवार (३०, जुनी बस्ती बडनेरा) यह ७४.४० लाखा के निजी शौचालय घोटाले में गिरफ्तार कर २५ सितंबर तक न्यायलयीन कस्टडी में रखने के आदेश दिए गए आरोपियों के नाम है. नकली बिल के पहले आरोपियों ने मनपा में १३ बिल पेश कर ढाई करोड रुपए मनपा के तिजोरी से निकाल लिये थे. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी अनुप सारवान, संदीप राईकवार, खिवसरा, ढवले, चांगोले, निमकर्डे, शेंडे, गुडधे, मेहरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था.

Back to top button