अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में रेल सुविधाओं का किया जाये विस्तार

भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने की रेल्वे बोर्ड सदस्यों से मांग

अमरावती/दि.9– केंद्रीय रेल्वे बोर्ड के तीन सदस्यों का आज सोमवार 9 मई को अमरावती में रेल्वे की विविध सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी लेने तथा उपलब्ध रेल सुविधाओं की समीक्षा करने हेतु अमरावती आगमन हुआ था. इस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करते हुए भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने अमरावती जिले में रेल सुविधाओं को लेकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. जिस पर केंद्रीय रेल्वे बोर्ड के सदस्यों द्वारा बताया गया कि, आगामी जून माह में रेल्वे बोर्ड की बैठक होने जा रही है. जिसमें अमरावती जिले की रेल सुविधाओं से संबंधित मांगों पर चर्चा करते हुए आवश्यक व योग्य निर्णय लिया जायेगा.
इस अवसर पर रेल्वे बोर्ड सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने उन्हें अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कहा गया कि, अमरावती जिला पश्चिम विदर्भ का विभागीय मुख्यालय है और पौराणिक काल में विदर्भ क्षेत्र की राजधानी भी हुआ करता था. इस समय कपडा बाजार तथा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन जैसे व्यवसायियों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अमरावती बडी तेजी से आगे बढ रहा है. साथ ही अमरावती का मेलघाट क्षेत्र निसर्ग पर्यटन के लिए प्रख्यात है. इसके अलावा महाराष्ट्र के चार प्रमुख संतों की जन्मभूमि रहने के चलते अमरावती जिले में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी काफी अधिक संभावनाएं है. ऐसे में अमरावती सहित बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर रेल सुविधाओं को विकसित किये जाने की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही अमरावती से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध कराते हुए अमरावती से व्हाया दौंड, पुणे तथा अमरावती से सूरत के लिए रोजाना ट्रेन चलायी जानी चाहिए. इसी तरह अमरावती-जबलपुर ट्रेन को दुबारा शुरू करते हुए इसे अमरावती से प्रयागराज (इलाहाबाद) तक चलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही अमरावती सहित यवतमाल जिले के लिहाज से महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन रहने के चलते बडनेरा जंक्शन से गुजरनेवाली सभी रेलगाडियों को यहां स्टॉपेज दिया जाना चाहिए. इसके अलावा अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में नये व उन्नत किस्म के कोच लगाये जाने चाहिए और विशेष रूप से अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ के लिए शुरू की गई इस ट्रेन का 75 फीसद कोटा अमरावती को दिया जाना चाहिए. इसके अलावा शेगांव स्टेशन का दर्जा बढाते हुए इसे बडे स्टेशन का दर्जा देना चाहिए. साथ ही सभी महत्वपूर्ण रेलगाडियों को शेगांव में स्टॉपेज दिया जाना चाहिए. साथ ही नैरोेगेज रहनेवाली शकुंतला एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करते हुए इसे यवतमाल की ओर से बढाकर औरंगाबाद को जोडना चाहिए और अचलपुर की ओर से बढाकर बैतूल तक जोडना चाहिए. इसी तरह इस रूट से अमरावती-अचलपुर को भी जोडा जाना चाहिए, ताकि इस रूट पर चलनेवाली यात्री रेलगाडियों को फायदा हो सके.

Related Articles

Back to top button