अमरावती

रेल्वे प्रशासन के खिलाफ फरवरी के दूसरे सप्ताह रेल रोको आंदोलन

महानगर यात्री संघ अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने कहा

  • सभी नेताओं से की आंदोलन में सहयोग देने की अपील

अमरावती/दि.28 – पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते अमरावती-जबलपुर-नागपुर ट्रेन बंद कर दी गई थी. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के बावजूद भी रेल प्रशासन की ओर से यह ट्रेन अब भी बंद ही है. अमरावती से यह ट्रेन अब तक शुरु नहीं किए जाने की वजह से कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जबकि यह ट्रेन नागपुर से चलायी जा रही है. ऐसे में आनेवाले फरवरी माह के दूसरे सप्ताह के भीतर यह ट्रेन पुन: शुरु करने की मांग विभागीय रेल व्यवस्थापक को सौंपे गए ज्ञापन में महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने की है. महानगर यात्री संघ अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने सौंपे गए ज्ञापन में साफ शब्दों में कहा है कि अगर फरवरी माह में गाडी शुरु नहीं की गई ते बडनेरा में ही रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
इस आंदोलन में शामिल होने का आवाहन उन्होंने अमरावती शहर के तमाम राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों और यात्रियों से किया है. इसके अलावा जिले के सभी प्रमुख राजनेताओं से भी गाडी शुरु करने हेतु सहयोग की अपील की है. अनिल तरडेजा ने बताया कि विगत 6 जनवरी को सांसद नवनीत राणा से भी चर्चा की गई. उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से ध्वनीभ्रमण व्दारा चर्चा भी की. किंतु रेल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं मिलने से अंतत: यात्रियों को साथ में लेकर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में रेल रोको आंदोलन किए जाने का फैलसा लिया गया है.
अनिल तरडेजा ने बताया कि, यह गाडी सुबह 6 बजे नागपुर से निकलकर अमरावती 9 बजे पहुंचती है. जिसके चलते अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बडी राहत मिल रही थी किंतु कोरोना महामारी का कारण बताकर यह ट्रेन दो साल से अमरावती से बडनेरा बंद कर दी गई है. वहीं नागपुर से यह ट्रेन अब भी शुरु है. खास तौर से सिर्फ अमरावती जिलावासियों के लिए यह ट्रेन तत्कालानी राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल व्दारा शुरु की गई थी जिससे कोरोना का बहाना बताकर बंद कर दी गई है. ट्रेन पुन: शुरु किए जाने हेतु फरवरी के दूसरे सप्ताह से रेल रोको आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी महानगर रेल यात्री संघ अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने दी है.

Related Articles

Back to top button