अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भातकुली रोड की रेलवे क्रासिंग पर हुआ रेल रोको आंदोलन

करीब सवा घंटे तक रेलवे पटरियों पर जमे रहे नागरिक

* पूरा समय अमरावती से नरखेड की ओर जानेवाली ट्रेन रही खडी
* सवा माह से आरओबी के निर्माण हेतु बंद रखी गई रेलवे क्रॉसिंग
* नागरिकों के आने जाने हेतु पर्यायी व्यवस्था नहीं की गई है उपलब्ध
* उबड खाबड रास्ते से गुजरती एम्बुलेंस में एक मरीज की मौत होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
* युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता सुनील राणा व पूर्व पार्षद आशीष अतकरे के नेतृत्व में हुआ आंदोलन
अमरावती/ दि. 25- स्थानीय भातकुली रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे उडानपुल के निर्माण हेतु विगत सवा माह से बंद रखा गया है और इस रेलवे क्रॉसिंग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करते समय किसी अन्य पर्यायी रास्ते की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिसके चलते अमरावती-भातकुली मार्ग से आना जाना करनेवाले लोगों को काफी लंबा फेरा लगाना पडता है. जिसकी वजह से परिसरवासियों में रेल महकमे को लेकर पहले ही काफी गुस्सा था. वही आज हृदयाघात के मरीज को यह रास्ता बंद रहने की वजह से अस्पताल पहुंचाने में विलंब होने और उस मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो जाने की जानकारी सामने आते ही परिसरवासियों का रेल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पडा तथा परिसरवासियों ने इस रेलवे क्रॉसिंग पर इकट्ठा होकर नारेबाजी शुरू करने के साथ ही रेलरोको आंदोलन करना भी शुरू कर दिया. जिसके चलते अमरावती- नरखेड रेल लाइन से गुजर रही एक ट्रेन को भातकुली रोड रेलवे क्रॉसिंग पर करीब सवा घंटे तक खडे रहना पडा. इस दौरान इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता सुनील राणा तथा पूर्व पार्षद आशीष अतकरे ने रेल विभाग को स्थानीय अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लेते हुए इस रेलवे क्रॉसिंग को तुरंत शुरू करने तथा आरओबी का काम शुरू होने पर रेलवे क्रॉसिंग के पास ही पर्यायी मार्ग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस आंदोलन के चलते भातकुली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर करीब डेढ से दो घंटे तक वातावरण काफी तनावपूर्ण रहा.
बता दे कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को फाटकमुक्त करने की नीति के तहत रेलवे प्रशासन द्बार रेलवे क्रॉसिंग वाले स्थानों पर अंडर पास या ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती शहर में अमरावती- नरखेड रेल लाइन 8 रेलवे क्रॉसिंग को भी फाटकमुक्त करने का भी काम शुरू किया गया है और भातकुली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिग को आम लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद करते हुए वहां रेलवे और ब्रिज के निर्माण हेतु खुदाई का काम शुरू किया गया. करीब सवा से डेढ माह पहले रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर उसके आसपास थोडी बहुत खुदाई करने के अलावा वहां अब तक अन्य कोई काम नहीं किया गया है. वही रेलेवे क्रॉसिंग को बंद करते समय उसके अगल बगल में कोई पर्यायी रास्ते की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिसके चलते इस परिसर में रहनेवाले और यहां से आना जाना करनेवाले लोगों को एक ओर से दूसरी ओर आना- जाना करने हेतु करीब 4 किलोमीटर का फेरा लगाना पडता है. जिससे परिसरवासी काफी त्रस्त हो गये थे और उन्होंने कुछ दिन पहले भी इस रेलवे क्रॉसिंग को आवाजाही हेतु खोलने अथवा यहां पर पर्यायी मार्ग की व्यवस्था करने की मांग उठाई थी. वहीं आज सुबह इस परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति को तीव्र हृदयाघात हुआ. जिसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. परंतु रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने की वजह से सीधा रास्ता उपलब्ध नहीं रहने के चलते लंबा फेरा लगाते हुए एम्बुलेंस को अस्पताल तक पहुंचने में थोडा विलंब हो गया और हृदयाघात का शिकार व्यक्ति की मौत हो गई. इसी तरह लंबा फेरा लगाकर अस्पताल पहुंचने में हुए विलंब के चलते एक बच्चे की स्थिति भी गंभीर हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही परिसरवासी काफी संतप्त हो उठे और उन्होंने भातकुली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग की पटरियों पर इकटठा होकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस बात का पता चलते ही युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता सुनील राणा एवं पूर्व पार्षद आशीष अतकरे भी मौके पर पहुंचे तब तक रेल पटरी पर मौजूद लोगों की भीड ने वहां से गुजर रही एक रेलगाडी को भी रूकवा दिया.
इस समय सुनील राणा ने करीब सवा माह से रेलवे क्रॉसिंग को बंद रखने तथा यहां से आवाजाही हेतु अन्य कोई पर्यायी मार्ग की व्यवस्था न किए जाने को लेकर मौके पर उपस्थित रेल अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लिया तथा रेल अधिकारियों से जानना चाहा कि रेलवे ओवर ब्रिज का काम ही शुरू नहीं है तो फिर इस रेलवे क्रॉसिंग को बंद क्यों रखा गया है तथा रेलवे क्रॉसिंग को बंद करते समय इसके पास से ही आवाजाही हेतु कोई अन्य पर्यायी व्यवस्था क्यों नहीं की गई है. इसके साथ ही सुनील राणा ने यह आरोप भी लगाया कि रेल प्रशासन द्बारा जिलाधीश की ओर से मिली सर्शत अनुमति में उल्लेखित शब्दों का उल्लंघन करते हुए नियमबाह्य तरीके से इस रेलवे क्रॉसिंग वाले रास्ते को बंद किया गया है. जिससे परिसरवासियों को नाहक ही परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
करीब डेढ घंटे तक चली तनातनी के बाद शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे द्बारा की गई मध्यस्थता के चलते आंदोलनकारी रेलवे पटरी से हटने पर राजी हुए. इसके बाद सवा घंटे से रेलवे क्रॉसिंग पर खडी अमरावती- नरखेड अपने अगले गतंव्य की ओर रवाना हुई.

Back to top button