अमरावती

रेल्वे स्थानकों से रेल सेवा नियमित शुरु

विकलांग, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सहुलियत से वंचित

  • सिनियर सिटीजनों को दी जा रही किराए में सहुलियत

अमरावती/दि.24 – कोरोना महामारी नियंत्रण में आने के पश्चात बडनेरा, अमरावती तथा अकोली रेल्वे स्थानाक से नियमित रेल गाडियां शुरु कर दी गई है. विशेषत: रेल गाडियों के क्रमांक के सामने 01 यह क्रमांक हटा दिया गया है. अब रेल्वे ट्रेक पर नियमित रुप से रेल गाडियां दौड रही है. किंतु पैसिंजर रेल अब तक भी शुरु की गई है किंतु विकलांग व विद्यार्थी को जो रेल्वे प्रशासन व्दारा किराए में सहुलियत दी जाती थी उस सहुलियत से यह लोग अभी भी वंचित है.
रोजाना व साप्ताहिक 45 रेल गाडियां चलायी जा रही है. पिछले सप्ताह सिनियर सिटीजन 55 वर्षीय महिला तथा 60 वर्ष के पुरुषों को टिकट में सहुलियत लागू की गई यह विशेष है. कोरोना काल के बीच में विशेष रेल गाडियां शुरु कर प्रशासन व्दारा यात्रियों को सुविधाए उपलब्ध करवायी गई थी. उस समय केवल सीमित रेल गाडियां ही शुरु थी जिसमें यात्रियों को दिक्कतें आ रही थी किंतु अब नियमित रेल गाडियां शुरु किए जाने पर देश की किसी भी शहर में यात्रा करना संभव है. मात्र पेसिंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रियों को अब भी प्रतिक्षा है.

जिले में दौड रही एक्सप्रेस ट्रेन

* अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
* अमरावती – पुणे,सूरत एक्सप्रेस
* अमरावती – भुसावल,वर्धा मेमो टे्रन
* हावडा- मुंबई मेल एक्सप्रेस, गीताजंली
* गोविंदा- कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस

ट्रेन यात्रियों को नहीं दी जा रही सहुलियत

नियमित ट्रेन शुरु कर दिए जाने के पश्चात सिनियर सिटीजन के अलावा किसी भी लाभार्थी को सहुलियत नहीं दी जा रही है. जिसमें विकलांग, खिलाडी, गंभीर रुप से मरीज, विद्यार्थी आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button