अंबा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच हटाए गए तो रेल रोको आंदोलन
महानगर यात्री संघ ने मध्य रेलवे के जीएम व डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.23- अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस के आगामी 15 जून माह से स्लीपर कोच हटाने का निर्णय मध्य रेलवे विभाग व्दारा लिए जाने का महानगर यात्री संघ ने कडा विरोध करते हुए गुरुवार 23 फरवरी को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व भुसावल विभाग के व्यवस्थापक के नाम अमरावती के स्टेशन मास्टर लोहकरे को ज्ञापन सौंपा है. स्लीपर कोच हटाने पर संगठन ने शहर का व्यवसाय बंद रख रेल रोको आंदोलन कीकि चेतावनी दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे विभाग की तरफ से अमरावती रेल प्रशासन को एक पत्रक मिला है कि आगामी 15 जून 2023 से अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस के 9 स्लीपर कोच में से 7 कोच हटाकर केवल 2 स्लीपर कोच रखे जाएंगे. अन्य सभी कोच वातानुकूलित (एसी) रहेंगे. वर्तमान में 21 डिब्बों की इस एक्सप्रेस ट्रेन में 9 कोच वातानुकूलित और 9 स्लीपर कोच तथा 3 जनरल डिब्बे है. लेकिन आगामी 15 जून से इस ट्रेन के 16 कोच एसी, 2 कोच स्लीपर और 3 कोच जनरल होेने वाले है. मध्य रेलवे विभाग अंतर्गत कुल 174 ट्रेन चलती है. यह सभी ट्रेन अधिकांश समय देरी से चलती है. लेकिन अमरावती-मुंबई एकमात्र ट्रेन पूरे वर्ष समय पर चलती है और दिवाली रहे अथवा होली का पर्व, हमेशा ही हाउसफुल्ल रहती है. इस ट्रेन से शहर सहित जिले के सभी व्यवसायी तथा मुंबई के बडे अस्पतालों में इलाज के लिए जानेवाले गरीब मरीज और किसान सफर करते है. इस कारण मध्य रेलवे विभाग ने इन सभी बातों का विचार कर अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच कम करने की बजाए बढाना चाहिए. महानगर यात्री संघ ने मांग की है कि वर्तमान में इस ट्रेन में 9 स्लीपर कोच है उसे बढाकर 13 कोच किए जाए. एसी कोच से रेलवे विभाग को मुनाफा अधिक होता रहने से ऐसे अफलातून निर्णय लिए जा रहे है. इस कारण इस निर्णय पर पुनर्विचार कर स्लीपर कोच न हटाने की मांग महानगर यात्री संघ ने की है. इस निर्णय पर विचार न होने पर शहर का व्यवसाय बंद रख रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा के अलावा आनंद जोशी, सुनील कामदार, शंकर भागवानी, सुधाकर ठाकरे, विजय नानवानी, मनीष तरडेजा, मयूर तरडेजा, चंदन तरडेजा, अनुराग तरडेजा, नरेश हरवानी, विशाल राजानी, पीयूष अंबानी, यूसुफ भाई, सचिन माखेचा, दत्ता राजनकर, नंदू बागडे, पवन रघुवंशी, गजानन तुपट, दादाराव दहातोंडे, बाबासाहब गुरखडे, पप्पू खुराना, कैलाश पुन्शी, तुषार भाई, रोहित भाई, दीपक दादलानी,बाबू मतानी, सन्नी दादलानी, राजेश नानवानी, नितिन मोहोड, श्रीकांत वानखडे, नितिन जवंजाल, दिनेश खत्री, राजू राजदेव, बंटी पारवानी आदि का समावेश था.
* ट्रेन को स्टार ग्रेड दिया जाए
वर्ष 2011 में जिस तरह मध्य रेलवे विभाग की विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड व्दारा स्टार ग्रेड दिया गया, उसी तरह पूरे वर्ष समय पर चलनेवाली अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस को भी स्टार ग्रेड देने की मांग अनिल तरडेजा ने की है.