अमरावती

रेल प्रशासन ने शुरु किया अंडर बायपास का काम

तीन महिने का समय लगने की जतायी संभावना, गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग २ से ४ जनवरी तक रहेगी बंद

अमरावती /दि. ३०- गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग के पास लगभग ४०० फीट महावीर नगर की ओर जानेवाले मार्ग पर भूमिगत सड़क बनाकर उसका कांक्रीटीकरण किया जाएगा.रेल प्रशासन ने इस काम की शुरुआत मंगलवार २७ दिसंबर से कर दी है. जिसके चलते २ से ४ जनवरी तक गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग बंद रहेगी. जानकारी के अनुसार गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग से महावीर नगर मार्ग पर रेलवे लाइन से सटकर रेल प्रशासन की प्रशस्त जगह है. यहां पर यू-टर्न के आकार में रेलवे अंडर बायपास का काम शुरु किया गया है. इस काम को लगभग तीन महिने की अवधि लगने की संभावना रेल विभाग ने जतायी है. कार्य के दौरान अमरावती-मुंबई, अमरावती-जबलपुर, अमरावती-नागपुर मेमू टे्रन की आवाजाही निर्धारित समय पर शुरु रहेगी. नवाथे की तरह गोपाल नगर परिसर में अंडर बायपास का निर्माण होने पर गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग पर बार-बार होनेवाली ट्राफिक जाम की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलेगी. इसी बीच अमरावती रेलवे स्टेशन-बडनेरा रेलवे स्टेशन तक वर्तमान में डाली गई रेल पटरी को बदलने का काम २ से ४ जनवरी तक किया जाएगा. इसलिए इन तीन दिनों तक गोपाल नगर के रेलवे क्रासिंग आवाजाही के लिए बंद रखी जाएगी. तीन दिन तक रेलवे क्रासिंग बंद रहने से लोगों की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है. गोपाल नगर, आदर्श नगर, सूतगिरणी परिसर, माया नगर, कुंभारवाडा, पुलिस कॉलनी, एमआईडीसी, धनराज नगर, विजय नगर परिसर के लोगों को तीन दिन तक नवाथे अंडर बायपास से होते हुए बडनेरा रोड आना होगा तथा परिसर के लोगों को यदि बडनेरा की ओर जाना हो तो गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग के पास वाले रास्ते से सिपना कॉलेज के पास से निंभोरा रेलवे क्रासिंग पार कर बडनेरा रोड पहुंचते हुए नरखेड रेलवे पुलिया से बडनेरा की ओर जा पाएंगे.

बडनेरा ओवरब्रीज कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वर्तमान स्थिति में बडनेरा ओवरब्रीज के काम ने रफ्तार पकड़ ली है. बडनेरा जुनी बस्ती में पुराने हाईवे पर रेल प्रशासन की ओर से रेलवे ओवरब्रीज बनाने का काम दो साल पूर्व शुरु हुआ था. इसके पहले नेशनल हाईवे एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रेलवे क्रासिंग के दोनों ओर उडानपुल के निर्माणकार्य का काम पूरा करके वर्तमान में केवल रेलवे की सीमा में आनेवाली पुलिया का काम शेष था. बीते करीबन १० दिनों से रेलवे विभाग ने काम की शुरुआत की है. इस काम ने गति पकड़ी है.

Related Articles

Back to top button