अमरावतीमहाराष्ट्र
रेलवे विभाग का स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान
पैंट्री कार में खाद्यपदार्थो की गुणवत्ता व स्वच्छता का लिया जायजा
अमरावती/दि.29– लंबी दूरी की यात्रा करनेवाली ट्रेन में यात्रियों को पैंट्री कार में बनाए गये खाद्यपदार्थ दिए जाते है. उन खाद्यपदार्थो की गुणवत्ता की जांच व पैंट्री कार में स्वच्छता को लेकर रेलवे विभाग द्बारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत लंबी दूरी की विविध ट्रेनों में अचानक पहुंचकर रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे है. जिसमें यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन, शुध्द पेयजल दिया जा रहा है या नहीं. पैंट्री कार में स्वच्छता है या नही. इस प्रकार की जांच की जा रही है.
हाल ही में मुंबई- हावडा समरसता एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों की जांच की गई. जिसमें खाद्य पदार्थो की गुणवता व पेयजल तथा स्वच्छता की जांच अधिकारियों द्बारा की गई. जिस ट्रेन में कमी दिखाई दी. उसे तत्काल पूरा किए जाने के निर्देश पैंट्री कार व्यवस्थापको को दिए गये.