अमरावती

टिकट रद्द करके भी रेलवे की कमाई

24 करोड बैठे बिठाए जमा

* 20 लाख टिकट कैंसल
अमरावती/दि.8– प्रवासी यातायात हो या माल यातायात भारतीय रेलवे के दोनों हाथ में लड्डू हैं. प्रवासी भाडे से जहां भारी इनकम रेलवे को हो रही है, वहीं अकेले मध्य रेलवे में यात्रियों व्दारा वर्षभर में कैंसल कराए जाने के कारण 24 करोड रुपए की आमदनी हो चुकी है. इसे जानकार बैठ बिठाए कमाई बता रहे हैं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि, 19 लाख 93 हजार लोगों ने गत वित्त वर्ष में टिकट कैंसल कराए, जिसका रद्द चार्ज वसूला गया है.
हाल के वर्षो ने रेलवे ने आमदनी बढाने के लिए अनेक योजनाएं अपना रखी है. विविध सेवा और उपक्रम चलाए जा रहे है. माल भाडे से रेलवे को अच्छी खासी आय हो रही है. उसी प्रकार कई ट्रेन को रेलवे ने सुपरफास्ट का तमगा दे दिया. जिससे लोगों को बगैर बताएं सुपरफास्ट चार्जेस वसूले जा रहे है. इसी कडी में रेलवे ने एक कमाई टिकट रद्द करने से हुई है. रद्द टिकटों के कारण रेलवे को 24 करोड 26 लाख रुपए की आमदनी होने की जानकारी मध्य रेलवे ने दी है. रेलवे के कुल आरक्षित प्रवासी की संख्या 69 लाख 49 हजार रही. ऐसे ही 1.19 करोड लोगों ने अनारक्षित टिकट से रेल यात्रा की उससे क्रमश: 521 करोड और 85.81 करोड आमदनी हुई है.

Related Articles

Back to top button