अमरावतीमहाराष्ट्र

दहेज के लिए रेल्वे कर्मचारी ने तोडा रिश्ता

खल्लार पुलिस ने किया मामला दर्ज

अचलपुर/दि.1– बडनेरा रेल्वे में ट्रैकमैन पद पर कार्यरत एक युवक ने 4 बार मुलाकात कर सगाई की, लेकिन समय पर दहेज के लिए रिश्ता तोडने का मामला सामने आया है. संबंधित युवती की शिकायत पर खल्लार पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम अचलपुर तहसील के बोरगांव पेठ निवासी किरण गोपाल अमझरे (31) है.
जानकारी के मुताबिक भुसावल रेल्वे विभाग ने कार्यरत किरण अमझरे बडनेरा मेें ट्रैकमैन था. उसने दर्यापुर तहसील के डेंबला बु. ग्राम की रहने वाली 23 वर्षीय युवती से रिश्ता तय करने से पहले चार बार मुलाकात की. पश्चात 23 फरवरी को सगाई की गई. इसके लिए पत्रिका भी छापी गई थी. इतना ही नहीं बल्कि इस रिश्ते की खुशी में युवती के पिता ने किरण को पांच ग्राम सोने की अंगूठी, कपडे और अन्य भेंट वस्तु देते हुए कार्यक्रम का पूरा खर्च उठाया. उस समय किरण के पिता व अन्य रिश्तेदार उपस्थित थे. सगाई होने के एक माह बाद किरण अमझरे ने अपनी होने वाली पत्नी को अमरावती बुलाया और विवाह बाबत विस्तृत चर्चा की. तब उसने कहा कि, वह अच्छी सरकारी नौकरी पर रहने से दहेज में 5 लाख रुपए लगेंगे. तब युवती ने कहा कि, घर की परिस्थिति साधारण है और उसके पिता इतने पैसे की व्यवस्था नहीं कर सकते, तब किरण ने शादी करने से स्पष्ट इंकार कर दिया. पश्चात युवती के मोबाइल पर एक अज्ञात युवती ने फोन किया और बताया कि, किरण अमझरे के साथ उसके 7 साल से प्रेम संबंध है. वह उसी के साथ विवाह करेेगा, इस कारण किरण ने संबंधित परिवार के साथ जालसाजी की. हताश हुई युवती ने खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने किरण अमझरे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button