* रेलगाडी आने के समय फाटक खोलने को लेकर किया विवाद
अमरावती/ दि.3– रेलगाडी आने के वक्त रेल फाटक बंद किया गया. इस समय कार में सवार तीन लोगों ने रेलवे के गेटमैन उमेश खडसे को गेट खोलने को कहा. उमेश ने रेलगाडी आने की बात कहते हुए गेट खोलने से मना किया. तब उन तीनों आरोपियों ने उमेश को लातघुसों से बेदम पीटा. गालियां देते हुए सरकारी काम में बाधा डाली. इस शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुुरु की है.
गेटमैन उमेश जानराव खडसे (35, अंजनगांव बारी) ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा कि, कल शाम 4 बजे रेलवे गेट पर ड्युटी कर रहे थे. इस दौरान टिमटाला रेलवे स्टेशन मास्टर ने दिये आदेश पर उन्होंने गेट बंद किया. अप मार्ग से गितांजली एक्सप्रेस पास हुई, उसके ठिक बाद डाउन लाइन से मालगाडी पास होने वाली थी, इस वजह से रेलवे गेट बंद ही रखा. दोनों रेलगाडी पास होने के दौरान रेलवे गेट बंद था. उस ओर स्कोडा कार क्रमांक एमएच 02/सीएल-0997 में सवार 24, 25 वर्ष के आरोपियों ने उमेश से कहा कि रेलवे फाटक खोल, हमारे गाडी में दूध है, तब उमेश ने कहा कि, रेलगाडी आ रही है मैं फाटक नहीं खोल सकता. इसपर उन तीनों आरोपियों ने मिलकर सरकारी काम में बाधा निर्माण करते हुए गालियां देकर लातघुसों से पीटा. इतना ही नहीं तो जान से मारने की धमकी भी दी. इस शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 353, 332, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.