रेलवे प्रबंधक का बडनेरा, अमरावती में जांच दौरा
भुसावल से बडनेरा इंजिन से यात्रा कर किया नाईट इन्स्पेक्शन
बडनेरा/दि.17 – भुसावल मध्य रेल्वे विभाग के प्रबंधक एस.एस. केडिया ने बुधवार को बडनेरा व अमरावती रल्वे स्थानक सहित वॅगन कारखाने की जांच की. इस समय उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे.
रेल्वे प्रबंधक केडिया सेवाग्राम एक्सप्रेस से बडनेरा में मध्यरात्रि के समय पहुंंचे. बडनेरा रेलवे स्टेशन के गुड्स ऑफीस, रनिंग रुम, प्लॅटफार्म ब्रीज की तरह ही रेल्वे स्टेशन पर शुरु कामों का जांच उन्होंने की. रेलवे वॅगन कारखाने को भेंट दें रेलवे अधिकारियों से चर्चा की. वे अमरावती रेलवे स्टेशन पर गए. दरमियान रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी. 3 से 4 महीने में रेलवे प्रबंधक जांच दौरे निमित्त आये हैं. भुसावल मध्य रेलवे विभाग के प्रबंधक एस.एस. केडिया ने भुसावल से बडनेरा यात्रा इंजिन से कर नाईट इन्स्पेक्शन किया.
कब शुरु होगा वॅगन कारखाना?
बडनेरा में तीन वर्षों से वॅगन दुरुस्ती कारखाने का काम शुरु है. इस माध्यम से अनेकों को रोजगार मिलने की प्रतीक्षा है. रेल्वे प्रबंधक द्वारा यह कारखाना शीघ्र होने के लिए प्रयास करने बाबत निवेदन इससे पूर्व दिया है. आगामी दो महीने में वॅगन कारखाना में कुछ पैमाने पर काम शुरु होने की जानकारी है.