अमरावती/दि.21– त्यौहारों के दौरान होने वाली भीड को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष गाडियां शुरु करने का निर्णय लिया है. इन विशेष ट्रेनों का टिकट का किराया भी नियमित गाडियों की तुलना में अधिक होगा. रेलयात्रियों को अब टिकट के लिए अतिरिक्त रकम देनी पडेंगी. त्यौहारों में सभी लोग अपने घर लौटते है. शिक्षा व नौकरी के लिए बाहरगांव रहने वाले लोग दिवाली का पर्व अपने गांव आते है. जिससे दिवाली के समय ट्रेनों में भारी भीड होती है. दिवाली का रिजर्वेशन तीन माह पूर्व फुल हो जाता है. ट्रेनों में होनेवाली भीड को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का नियोजन रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाता है. इस बाद दिवाली, छठ इन त्योहारों के लिए मध्य रेलवे ने कुल 334 विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी. इनमें से 6 ट्रेन की कुल 132 फेरियां अक्टूबर से दिसंबर दौरान अकोला मार्ग से शुरु है. 01139/40 नागपुर-मडगांव द्विसाप्ताहिक ट्रेन पिछले साल से विशेष के नाम पर चलाई जा रही है.
बल्लारशाह-एलटीटी विशेष गाडी भी शुरु की गई. त्योहारों दौरान चलाई जाने वाली गाडियों को भी विशेष दर्जा है. इन विशेष ट्रेनों का टिकट किराया भी विशेष होता है. नियमित दौडने वाली अमरावती एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस, मुंबई-हावडा मेल, गितांजलि एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का अकोला से कल्याण तक शयनयान बोगी का किराया प्रत्येकी 350 रुपए है. नागपुर-मडगांव विशेष ट्रेन का अकोला से कल्याण स्लीपर कोच का 410 रुपए, बल्लारशाह- एलटीटी विशेष ट्रेन का किराया 440 रुपए है. दूरी, गति, समय, सुविधा वहीं होने पर भी केवल ट्रेनों के सामने विशेष शब्द लगाकर यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसुलने का काम शुरु है. जिसकी वजह यात्रियों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है.