खंजरी भजनों की प्रस्तुति से रेल्वे प्लेटफॉर्म हुआ भक्तिमय
श्रीगुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन का आयोजन
* पंढरपुर देवदर्शन प्रचार यात्रियों को दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.13-आषाढ़ी एकादशी के शुभ पर्वपर श्रीगुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन की ओर से बडनेरा रेलवे स्टेशन से श्रीगुरुदेव सेवा मंडल के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई श्रीक्षेत्र पंढरपुर देवदर्शन और प्रचार यात्रा में भाग लेनेवाले तीर्थयात्रियों को नाश्ता वितरित करने और स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उपस्थित होकर यात्रियों से बातचीत की और शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंगलवार 11 जुलाई को दोपहर 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे के बीच संपन्न हुए कार्यक्रम में बडनेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक पी. के. सिन्हा, हभप लक्ष्मणदास काले महाराज की उपस्थिति में दूरदर्शन और आकाशवाणी के कलाकार प्रमोद पोकले, प्रमोद बोके, ज्ञानेश्वर मोखड़े, सुभाषराव सिंहे, विकास ठाकरे, गजानन गावंडे, अशोक रुमने, राजेंद्र इंगोले, सुनील तायड़े, वाल्मीक ठाकरे, विजय माथने ने अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन क्षेत्र के भक्तिमय माहौल में विविध विषयों पर गीतों के माध्यम से किये गये जन जागरण से उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. इस अवसर पर हभप नारायणदास पडोले महाराज, हभप विलास साबले, डॉ. जयसवाल, गुरुकुंज आश्रम के संचालक मंडल की अध्यक्षा पुष्पा बोंडे, सांसद डॉ.अनिल बोंडे, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, गजानन देशमुख, भाग्यश्री देशमुख, मंगेश खोंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विजय माथने ने किया.
तीर्थयात्रियों को फराली लड्डू वितरित
इस अवसर पर श्रीगुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन की ओर से सभी 1111 तीर्थयात्रियों को फराली लड्डू वितरित किये गये और सुखद यात्रा की कामना की गयी. इस समय आयोजन समिति के अध्यक्ष मंगेश खोंडे, प्रकाश तारेकर, संजय सिंहे, सुरेश देशमुख, प्रताप मोहोड, प्रशांत विरेकर, प्रवीण शेट्ये, अशोक मिलखे सहित सैकड़ों गुरुदेव भक्त, प्रचारक और तीर्थयात्री उपस्थित थे. राष्ट्रवंदना और जयकारे के बाद ट्रेन रेलवे स्टेशन से पंढरपुर के लिए रवाना हो गई.